गढ़वा के डिजिटल प्लेटफार्म पर क्रिएटिव विज्ञापन एवं मीडिया से जुड़े कार्य करने वाले विकास साहू ने अपनी सामाजिक छवि धूमिल करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गढ़वा के कुछ यूट्यूबर्स एवं एक स्कूल संचालक के विरुद्ध ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।
अपने ऑनलाइन आवेदन में विकास साहू ने उल्लेख किया है कि कुछ न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल संचालक एक निबंधित संगठन झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ जानबूझकर झूठी, भ्रामक और मानहानिकारक खबरें प्रसारित कर रहे हैं। इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
शिकायत के अनुसार, तलाश टीवी यूट्यूब चैनल, गीतांश टीवी यूट्यूब चैनल, ऑल इन वन यूट्यूब चैनल, राष्ट्रीय दृष्टि और सियाराम वर्मा नामक व्यक्ति बिना किसी ठोस प्रमाण के विकास साहू के खिलाफ लगातार बेबुनियाद आरोप और गुमराह करने वाली सामग्री प्रकाशित एवं प्रसारित कर रहे हैं।
विकास साहू ने यह भी बताया कि उक्त लोग झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के नाम का दुरुपयोग कर स्वयं को संगठन का पदाधिकारी बताकर अधिकारियों और आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि जेजेए के संस्थापक शाहनवाज़ हसन द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि इन लोगों को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद तीन वर्ष पूर्व ही संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।
शिकायत में कहा गया है कि इन कृत्यों के कारण उन्हें मानसिक उत्पीड़न, सामाजिक मानहानि और पेशेवर नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह पूरा मामला उनकी छवि खराब करने, जनता को गुमराह करने और निजी दुर्भावना से एक पत्रकार संगठन के नाम का दुरुपयोग करने की साजिश प्रतीत होता है।
विकास साहू ने माननीय पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित यूट्यूब चैनलों और व्यक्तियों के विरुद्ध फर्जी खबरें फैलाने, मानहानि, संगठन के नाम के दुरुपयोग और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
वहीं, झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के प्रदेश महासचिव अभय लाभ ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गढ़वा के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देने की बात कही है।