Summary

गढ़वा में डिजिटल क्रिएटर विकास साहू ने अपनी छवि धूमिल करने और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में कुछ यूट्यूब चैनलों और एक स्कूल संचालक के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई।

Article Body

 

गढ़वा में स्कूल संचालक सियाराम सहित यूट्यूबर्स पर विकास साहू ने दर्ज कराई ऑनलाइन FIR
गढ़वा में स्कूल संचालक सियाराम सहित यूट्यूबर्स पर विकास साहू ने दर्ज कराई ऑनलाइन FIR

गढ़वा के डिजिटल प्लेटफार्म पर क्रिएटिव विज्ञापन एवं मीडिया से जुड़े कार्य करने वाले विकास साहू ने अपनी सामाजिक छवि धूमिल करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गढ़वा के कुछ यूट्यूबर्स एवं एक स्कूल संचालक के विरुद्ध ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।

अपने ऑनलाइन आवेदन में विकास साहू ने उल्लेख किया है कि कुछ न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल संचालक एक निबंधित संगठन झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ जानबूझकर झूठी, भ्रामक और मानहानिकारक खबरें प्रसारित कर रहे हैं। इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

शिकायत के अनुसार, तलाश टीवी यूट्यूब चैनल, गीतांश टीवी यूट्यूब चैनल, ऑल इन वन यूट्यूब चैनल, राष्ट्रीय दृष्टि और सियाराम वर्मा नामक व्यक्ति बिना किसी ठोस प्रमाण के विकास साहू के खिलाफ लगातार बेबुनियाद आरोप और गुमराह करने वाली सामग्री प्रकाशित एवं प्रसारित कर रहे हैं।

विकास साहू ने यह भी बताया कि उक्त लोग झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के नाम का दुरुपयोग कर स्वयं को संगठन का पदाधिकारी बताकर अधिकारियों और आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि जेजेए के संस्थापक शाहनवाज़ हसन द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि इन लोगों को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद तीन वर्ष पूर्व ही संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।

शिकायत में कहा गया है कि इन कृत्यों के कारण उन्हें मानसिक उत्पीड़न, सामाजिक मानहानि और पेशेवर नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह पूरा मामला उनकी छवि खराब करने, जनता को गुमराह करने और निजी दुर्भावना से एक पत्रकार संगठन के नाम का दुरुपयोग करने की साजिश प्रतीत होता है।

विकास साहू ने माननीय पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित यूट्यूब चैनलों और व्यक्तियों के विरुद्ध फर्जी खबरें फैलाने, मानहानि, संगठन के नाम के दुरुपयोग और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

वहीं, झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन (जेजेए) के प्रदेश महासचिव अभय लाभ ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गढ़वा के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देने की बात कही है।

Comments

TOPICS MENTIONED IN THIS ARTICLE

About the Author(s)

  • Vikash Kumar photo

    Vikash Kumar

    Vikash Kumar | पत्रकार व लेखक | Varta By Vikash Sahu

    Vikash Kumar एक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं, जो झारखंड और भारत से जुड़ी राजनीति, समाज, जनसमस्याओं और समसामयिक मुद्दों पर निष्पक्ष लेखन करते हैं।

    View all articles by Vikash Kumar

Varta By Vikash Sahu | झारखंड की सच्ची खबरें और विश्लेषण — Varta By Vikash Sahu पर पढ़ें झारखंड और भारत की ताज़ा खबरें, राजनीति, समाज, जनसमस्याएँ और निष्पक्ष विश्लेषण – जमीनी सच्चाई के साथ।